विधायक की सैलरी कितनी होती है | MLA salary in hindi

नमस्कार दोस्तों, जैसे कि आप जानते हैं की भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है और इसी कारण भारत की बाग़-डोर यानिकी यहाँ का शासन राजनेताओं द्वारा चलाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं की भारतीय राजनेताओं में से एक विधायक कौन होते हैं और विधायक की सैलरी कितनी होती है | MLA salary in hindi नहीं जानते हैं तो इस लेख में अंत तक बने रहिये क्योंकि हम यहाँ विधायकों के वेतन के अलावा विधायकों को मिलने वाली पेंशन की भी चर्चा करने जा रहे हैं।

विधायक कौन होता है – What is meaning of MLA in hindi

भारत में मौजूद सभी राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में मौजूद विधानसभा के सदस्यों को विधायक कहा जाता है जोकि सीधे तौर पर जनता द्वारा चुने जाते हैं। इनका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। इसके अलावा इन विधायकों को MLA (Member of the Legislative Assembly) भी कहा जाता है; जिसे हिंदी में विधानसभा का सदस्य भी कह सकते हैं।

किसी भी राज्य की विधानसभा का सदस्य (एमएलए) या विधायक चुने जाने के लिए आवश्यक है कि वह व्यक्ति उस राज्य का मतदाता हो और उसकी उम्र 25 वर्ष या उससे अधिक हो। इसके अलावा वह व्यक्ति सरकार द्वारा किसी भी लाभ के पद आदि पर विराजमान न हो। बता दें की निर्वाचित विधायक अपने राज्य की विधानसभा में अपने-अपने क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं यानिकी वह विधायक अपने क्षेत्र से जुडी समस्याओं को विधानसभा के समक्ष रखते हैं और साथ ही विधायक निधि (MLA Fund) का उपयोग कर अपने क्षेत्र का विकास हेतु कार्य करते हैं। 

विधायक को सैलरी कितनी मिलती है – MLA salary in hindi

भारत में मौजूद सभी राज्यों में विधायकों को अलग-अलग सैलरी यानिकी वेतन दिया जाता है। भारत के सभी राज्यों में मौजूद तेलंगाना राज्य में विधायकों को सबसे अधिक वेतन एवं भत्ते तो वहीं त्रिपुरा राज्य में विधायकों को सबसे कम वेतन एवं भत्ता दिया जाता है। बता दें की विधायकों को सैलरी के रूप में महज 20-40 हजार रुपये प्रति माह दिए जाते हैं लेकिन इस सैलरी में सभी भत्तों को जोड़कर संख्या लाखों में पहुँच जाती है।

उदहारणत: दिल्ली में प्रत्येक विधायक को सैलरी के रूप में 30 हजार रुपये प्रति माह मिलते हैं लेकिन विधायक के सभी भत्तों को जोड़ने के बाद यह 90 हजार रुपये प्रति माह के रूप में दिए जाते हैं।  इसके अलावा दूसरे उदाहरण से समझें तो तेलंगाना राज्य में प्रत्येक विधायक को सैलरी के रूप में 20 हजार रुपये प्रति माह दिए जाते हैं लेकिन सभी भत्तों को मिलकर यह संख्या ढाई लाख तक पहुँच जाती है जोकि देश में दिए जाने विधायकों का सबसे अधिक वेतन (सैलरी) होता है। किसी भी विधायक को यह वेतन उसके कार्यकाल तक दिया जाता है और उसके बाद उसे पेंशन के रूप में रूपया दिया जाता है।  

सभी राज्यों में विधायकों का वेतन – Salary of MLAs in all states in hindi

राज्यसभी भत्तों सहित वेतन
आंध्रप्रदेश1,25,000 रु०
अरुणाचल प्रदेश1,20,000 रु०
असम60,000 रु०
बिहार1,65,000 रु०
छतीसगढ़1,35,000 रु०
गोवा1,00,000 रु०
गुजरात1,27,000 रु०
हरियाणा1,15,000 रु०
हिमाचल प्रदेश1,25,000 रु०
झारखण्ड1,51,000 रु०
कर्नाटक2,05,000 रु०
केरला1,57,000 रु०
मध्य प्रदेश2,10,000 रु०
महाराष्ट्र1,60,000 रु०
मणिपुर1,12,500 रु०
मेघालय60,000 रु०
मिजोरम65,000 रु०
नागालैण्ड1,00,000 रु०
उडीसा1,00,000 रु०
पंजाब1,10,000 रु०
राजस्थान1,25,000 रु०
सिक्किम86,500 रु०
तमिलनाडु1,13,000 रु०
तेलंगाना2,50,000 रु०
त्रिपुरा48,000 रु०
उत्तर प्रदेश1,87,000 रु०
उत्तराखंड1,60,000 रु०
पश्चिम बंगाल81,870 रु०
दिल्ली90,000 रु०
जम्मू और कश्मीर1,60,000 रु०
चंडीगढ़96,000 रु०
पुदुचेरी1,05,000 रु०

आपकी जानकारी के लिए बता दें की विधायकों की उपर्युक्त वेतन एवं भत्तों में समय-समय पर बदलाव भी होते रहते हैं; जिसमे यह नंबर थोड़े-बहुत ऊपर-नीचे हो सकते हैं।

विधायक की पेंशन कितनी होती है – How much is the MLA’s pension in hindi

विधायकों के 5 वर्ष के कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें पेंशन के रूप में अच्छा-ख़ासा रूपया दिया जाता है। पूर्व विधायकों को 25 हजार से लेकर लाखों रुपयों तक की पेंशन मुहैया करवायी जाती है. यदि कोई विधायक एक बार से अधिक बार विधायक नियुक्त किया जाता है तो उस विधायक को प्रत्येक कार्यकाल की पेंशन दी जाती है और इसी कारण कुछ राज्यों के विधायकों को लाखों रुपयों के रूप में पेंशन दी जाती है। इस पेंशन के अलावा मेडिकल भत्ता (Medical allowance) अलग से प्रदान किया जाता है।

यदि कोई व्यक्ति केवल एक दिन के लिए ही विधायक की कुर्सी संभालता है तो उस व्यक्ति को पेंशन एवं मेडिकल भत्ता मिलना प्रारंभ हो जाता है। इसके अलावा किसी विधायक का कार्यकाल समाप्त करने के बाद सांसद (Member of parliament) के लिए चुन लिया जाता है तो उसे दोनों पदों की पेंशन मिलती है मतलब कोई व्यक्ति जितनी भी बार विधायक एवं सांसद चुना जाता है तो उसे मल्टीपल पेंशन जुड़कर मिलती चली जाती है।

बता दें की गुजरात एक ऐसा इकलौता राज्य हैं जहाँ पूर्व विधायकों को पेंशन नहीं दी जाती है। इसके अलावा पंजाब राज्य में विधायकों को केवल एक कार्यकाल की ही पेंशन दी जाती है।

FAQs – अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न – विधायकों को सबसे अधिक सैलरी किस राज्य में मिलती है?

उत्तर – भारत में विधायकों को सबसे अधिक सैलरी (वेतन) एवं भत्ते तेलंगाना राज्य में दिए जाते हैं।  

प्रश्न – विधायकों को सबसे कम सैलरी किस राज्य में मिलती है?

उत्तर – विधायकों को सबसे कम सैलरी (वेतन) एवं भत्ते त्रिपुरा राज्य में दिए जाते हैं।  

प्रश्न – UP में विधायक की सैलरी कितनी है?

उत्तर – उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वेतन एवं दैनिक भत्तों के रूप में एक लाख सताशी हजार रुपये (1,87,000) दिए जाते हैं।

प्रश्न – बिहार में विधायक की सैलरी कितनी है?

उत्तर – बिहार में विधायक की सैलरी एवं दैनिक भत्तों के रूप में प्रत्येक विधायक को प्रत्येक माह 1,65,000 रु० दिए जाते हैं।

प्रश्न – राजस्थान में विधायक की सैलरी कितनी है?

उत्तर – राजस्थान मेंविधायक की सैलरी एवं दैनिक भत्तों के रूप में प्रत्येक विधायक को प्रत्येक माह 1,25,000 रु० दिए जाते हैं।

प्रश्न – विधायक निधि क्या होता है?

उत्तर – विधायक निधि (MLA Fund) यानिकि निर्वाचित विधायक को रूपया (फण्ड) या कोटा दिया जाता है जोकि सरकार के द्वारा विकास कार्यों एवं विधायक-क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार खर्चे के लिए दिया जाता है। उत्तर प्रदेश राज्य में प्रत्येक विधायक को विधयाक-निधि (एमएलए फण्ड) के रूप में प्रत्येक विधायक को 5 करोड़ रुपये दिए जाते हैं।

प्रश्न – एक राज्य में कितने विधायक होते है?

उत्तर – किसी भी राज्य में उसके कुल जिले एवं उनके क्षेत्रफलीय आधार पर विधानसभा सीटें निर्धारित की जाती हैं। यानिकि जितना बड़ा राज्य होगा वहां विधायकों की संख्या भी उतनी अधिक होगी जैसे कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 404 विधायक हैं तो वहीं गोवा राज्य में में सबसे कम 40 विधायक ही हैं।

आज आपने क्या सीखा?

इस लेख को यहाँ तक पढने के बाद आपने भारत के सभी राज्यों के विधायक एवं उनको मिलने वाली सैलरी या वेतन के बारे में जाना है। जिसमे हमने विधायक की सैलरी कितनी होती है | MLA salary in hindi के अलावा विधायक की पेंशन (mla pension in hindi), विधायक की उत्तर प्रदेश में वेतन (mla salary in up), विधायक का दिल्ली में वेतन (delhi mla salary in hindi) आदि के बारे में भी बताया है।

इस लेख विधायक की सैलरी कितनी होती है | MLA salary in hindi को यहाँ तक पूरा पढने के बाद यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।  

इसके अलावा इस लेख में दी गई जानकारी आपको ज्ञानवर्धक लगी हो और कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

अन्य पढ़ें –

Leave a Reply