नमस्कार दोस्तों, दुनियाभर में प्रत्येक देश को अपनी आंतरिक सुरक्षा (आतंकवादी हमला) सुनाश्चित करना बहुत आवश्यक होता है; जिसमे आंतरिक सुरक्षाओं को सुनश्चित करने के लिए विशेष सुरक्षा बलों समेत तमाम जांच एजेंसियों की अहम भूमिका होती है। इसी आंतरिक सुरक्षा को देखते हुए इस आर्टिकल के माध्यम से हम भारतीय राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानिकी एनआईए (NIA) क्या है | NIA full form in hindi के अलावा इस एजेंसी (एनआईए) की स्थापना के बारे में सरलतम रूप में पढने जा रहे हैं।
आपने समय-समय पर अखबार, मीडिया एवं इन्टरनेट के माध्यम से भारत के कई हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं के बारे में तो जरूर सुना होगा जोकि बहुत ही दुर्भाग्य-पूर्ण घटनाएं होती हैं। हम उम्मीद करते हैं की इन आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए भारत की इस प्रमुख जांच एजेंसी (National Investigation Agency in hindi) के बारे में इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर आप एनआईए (NIA) से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी को जरूर पढेंगे।
अनुक्रम
एनआईए क्या है – What is NIA in hindi
एनआईए (NIA) भारत की एक संघीय राष्ट्रीय जांच एजेंसी है जोकि मुख्य रूप से भारत में आतंकी गतिविधियों को रोकने एवं उन पर नजर बनाए रखने का काम करती है और सुनश्चित करती है कि भारत के किसी भी छोटे-बड़े हिस्से में आतंकवादी घटना को अंजाम को पूरी तरह से रोका जा सके।
यह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के अधीन कार्य करती है। इसका मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में मौजूद है और इसके अलावा इसके क्षेत्रीय कार्यालय भारत अलग-अलग क्षेत्रों हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, कोच्ची, कोलकाता, लखनऊ, रायपुर, चंडीगढ़, जम्मू, रांची, चेन्नई एवं इम्फाल शहरों में भी मौजूद हैं।
एनआईए की फुल फॉर्म क्या है – NIA Full Form Hindi
एनआईए (ANI) की फुल फॉर्म नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (National Investigation Agency) है जोकि हिंदी भाषा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के नाम से भी जानी जाती है।
एनआईए का गठन कब हुआ – NIA establishment in hindi
एनआईए यानिकी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) के गठन या स्थापना की नींव मुंबई के ताज होटल में वर्ष 2008 में हुए आत्मघाती आतंकवादी हमले के बाद रखी गई क्योंकि इस 26/11 मुंबई हमले से पहले भारत-भर में किसी भी प्रकार की विशेष रूप से आत्मघाती आतकंवादी हमलों पर नजर रखने वाली विशेष एजेंसी मौजूद नहीं थी।
इस 26/11 आतंकी हमले से सीख लेकर 31 दिसंबर, 2008 में भारतीय संसद द्वारा पारित अधिनियम राष्ट्रीय जांच एजेंसी विधेयक 2008 के अंतर्गत एनआईए (नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी) की स्थापना कर दी गई जोकि पूरे भारत में छोटी-बड़ी किसी भी प्रकार की आतंकी साजिश की विशेष रूप से जांच करती है। इस राष्ट्रीय जांच एजेंसी के संस्थापक और प्रथम महानिदेशक श्री राधा विनोद राजू थे।
एनआईए (NIA) के कार्य – NIA work in hindi
एनआईए यानिकी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency in hindi) के कार्यों की बात करें तो इस एजेंसी को भारत के किसी भी भाग यानिकी राज्य एवं शहर में आतंकी-घटना की जांच-पड़ताल करने के अधिकार प्राप्त होता है।
यह एजेंसी आतंकवादी घटनाओं के लिए धन उपलब्ध कराने, हमले से जुड़े लोगों की जांच-पड़ताल एवं आतंकी गतिविधियों का पर्दाफाश करने के अलावा मानव-तस्करी, जाली-मुद्रा, प्रतिबंधित हथियारों का निर्माण आदि पर भी काम करती है।
एनआईए के विशेष अधिकार –
- यह जांच एजेंसी अपने अधिनियम के अधिकारों के तहत एक संघीय जांच एजेंसी है जोकि स्वतः संज्ञान लेने की शक्ति रखती है।
- यह जांच एजेंसी किसी भी राज्य सरकार की अनुमति के बिना उस राज्य में प्रवेश कर आतंकवादी संदिग्ध व्यक्ति की जांच, गिरफ्तारी एवं मुकदमा आदि कार्यवाही करने का अधिकार रखती है।
FAQs – अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
Ans. एनआईए (NIA) का पूरा नाम नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (National Investigation Agency) है; हिंदी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी कहा जाता है।
Ans. एनआईए की स्थापना 31 दिसंबर, 2008 में भारत में आत्मघाती आतंकी हमलों को रोकने एवं विशेष रूप से आतंकी-संधिग्धों पर कार्यवाही करने के लिए की गई थी।
Ans. वर्तमान में एनआईए के महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) श्री दिनकर गुप्ता जी (Dinkar Gupta) हैं।
Ans. एनआईए का मुख्यतः काम आतंकी गतिविधि या आतंकिवादी घटनाओं को रोकना एवं इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ विशेष रूप से जल्द से जल्द कार्यवाही करना है।
Ans. दुनियाभर में कई प्रकार की जांच एजेंसीज मौजूद हैं जोकि संधिग्ध मामलों के खिलाफ सटीक रूप से जांच करती हैं। जैसे की नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी, इंटेलिजेंस ब्यूरो, कैनेडियन सिक्यूरिटी इंटेलिजेंस सर्विसेज एवं यूनाइटेड स्टेट्स इंटेलिजेंस कम्युनिटी आदि।
निष्कर्ष – The Conclusion
इस आर्टिकल को यहाँ तक पढने के बाद आपने NIA यानिकी नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के बारे में सटीकता से जाना है। जिसमे हमने एनआईए (NIA) क्या है | NIA full form in hindi के अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी का गठन (NIA Establishment), एनआईए की फुल फॉर्म (NIA full form), एनआईए का प्रमुख कौन है (Who is NIA director general), राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अध्यक्ष 2022 (Head of NIA in hindi), NIA full form in India और एनआईए क्या है in hindi के बारे में भी बताया है।
इस आर्टिकल एनआईए (NIA) क्या है | NIA full form in hindi को यहाँ तक पूरा पढने के बाद आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित आपका छोटा-बड़ा या किसी भी प्रकार का सुझाव या सवाल हमारे लिए हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपके द्वारा की जाने वाली प्रतिक्रिया का इन्तजार कर रहे हैं।
इसके अलावा यह आर्टिकल (एनआईए (NIA) क्या है | NIA full form in hindi) आपको ज्ञानवर्धक लगा हो और कुछ नया सीखने को मिला हो तो इस आर्टिकल को नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन्स के माध्यम से अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।
अन्य पढ़ें –