एलोन मस्क का जीवन परिचय | Elon musk biography in hindi

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में आप असल ज़िन्दगी के आयरन मेन एवं बहुत अधिक प्रभावशाली व्यक्ति बारे में पढने वाले हैं जोकि एक जीनियस व्यवसायी, इंजिनियर, संस्थापक, सी.ई.ओ और निवेशक के रूप में विख्यात हैं। इसके अलावा मस्क (Elon Musk) लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा के श्रोत हैं जोकि इनकी जैसी सोच रखना चाहते हैं। तो चलिए दुनिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक एलोन मस्क का जीवन परिचय | Elon musk biography in hindi को विस्तारपूर्वक कई सारे रोचक तथ्यों के साथ पढ़ते हैं।

बता दें कि एलोन मस्क अपने क्रन्तिकारी विचारों, असाधारण वीजंस और गोल्स के लिए पूरे दुनिया में मशहूर हैं जोकि एलोन को पूरी दुनिया में बहुचर्चित इन्सान बनाता है।   

अफ्रीकी मूल के अमेरिकी एलोन मस्क TESLA और SPACEX जैसी अमेजिंग कंपनियों का संचालन करते हैं जोकि इंसानों का भविष्य अमेजिंग बनाने और मार्स (Mars) पर बस्ती बसाने का लक्ष्य रखती हैं। इनके साथ-साथ एलोन OpenAI, THE BORING COMPANY, NEURALINK, SolarCity  कंपनियों को भी रन करते हैं। जिनसे मस्क सोसायटी को बहुत ज्यादा प्रोग्रेस कर रहे हैं और रियल टाइम प्रोब्लम्स को सोल्वे करने की कोशिश भी कर रहे हैं, जैसे कि ट्रैफिक की समस्या, क्लाइमेट चेंज की समस्या आदि।

बता दें कि लोगों से एक बिज़नेस अच्छे से नहीं संभल पाता है लेकिन मस्क बिलियन्स डॉलर के कई सारे कारोबारों को बहुत अच्छे से संभाल लेते हैं जोकि इनको सच में एक अमेजिंग इन्सान बनाता है।

पूरा नाम एलोन रीव मस्क
जन्म-तिथि 28 जून, 1971
जन्म-स्थान प्रटोरिया, साउथ अफ्रीका
पिता एरोल मस्क
मातामेयी मस्क
शिक्षाग्रेजुएशन (भौतिकी एवं बिज़नेस)
पेशा व्यवसायी, निवेशक, इंजिनियर, संस्थापक एवं सी.ई.ओ.

एलोन मस्क का जीवन | Elon musk biography in hindi

एलोन रीव मस्क का जन्म 28 जून, 1971 को प्रेटोरिया, साउथ अफ्रीका में हुआ था। जिनके पिता का नाम एरोल मस्क (Errol Musk) जोकि एक इंजिनियर होने के साथ-साथ एक पायलट भी थे। और माँ का नाम मेयी मस्क (Maye Musk) था जोकि एक मॉडल और डायटीशियन थीं। एलोन मस्क का बचपन परेशानियों से भरा रहा क्योंकि एलोन जब महज 9 वर्ष के थे तभी इनके माता-पिता का तलाक हो गया था। एलोन मस्क को चॉइस दी गई कि आपको किसके साथ रहना है? तो इन्होने अपने पिता को चुना जो कहीं न कहीं बहुत ख़राब निर्णय था क्योंकि इनके पिता इनको बिलकुल भी पसंद नहीं करते थे।

एलोन मस्क जब स्कूल में थे उस दौरान स्कूली बच्चे इनका बहुत मजाक उड़ाते थे और इनसे झगडा कर इन्हें मारते-पीटते भी थे। एक बार तो एलोन को स्कूली बच्चों ने इतना मारा कि वह बेहोश हो गए और उन्हें एक सप्ताह के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था।

एलोन किताबें पढने में बहुत अधिक रूचि रखते थे। वह हमेशा अपने घर के पास वाली दोनों लाइब्रेरी में किताबें पडते मिलते थे। एलोन ने बचपन में कोडिंग और SpaceX कम्पनी के लिए राकेट साइंस खुद किताबों से सीखी है।

चूँकि एलोन साउथ अफ्रीका में जन्मे थे और साउथ अफ्रीका में हर वयस्क (Adult) को शुरूआती समय में सैना में कार्यरत होना पड़ता था। इसी कारण एलोन 17 वर्ष की आयु में कनाडा (Canada) चले गए। वहां इन्होने छोटे-मोटे काम कर पढाई जारी रखी और वहां की नागरिकता भी ले ली। अंत में एलोन मस्क यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका चले गए जहाँ उन्होंने नागरिकता लेने के साथ-साथ भौतिकी और बिज़नेस में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था।

एलोन मस्क का व्यावसायिक सफ़र | Elon musk career in hindi

एलोन मस्क ने अपने भाई के साथ मिलकर 1995 में Zip2 नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी की शुरुआत की। जिसे आगे चलकर COMPAQ ने $307 मिलियन में खरीद लिया। एलोन को इस कम्पनी में अपने 7% हिस्सेदारी के चलते $22 मिलियन मिले। इसके बाद इन्होने 1999 में 10$ मिलियन लगाकर x.कॉम की शुरुआत की जोकि फाइनेंसियल सर्विस देने का काम करती थी। एक साल के बाद ही एलोन की ये सर्विस कम्पनी CONFINITY कम्पनी में जुड़ गई क्योंकि कॉन्फीनीटी कंपनी मनी ट्रान्सफर की सर्विस देने का काम करती थी। और बाद में यही कंपनी PayPal हो गई जोकि आज के समय में मनी ट्रान्सफर की सर्विस देने वाली दुनिया की नामी-ग्रामी कंपनी है।

बता दें कि सन 2002 में Ebay ने paypal को $1.5 बिलियन की बहुत ही बड़ी रकम देकर खरीद लिया क्योंकि इस कम्पनी में एलोन मस्क सबसे बड़े शेयर होल्डर थे। इसी कारण एलोन को यहाँ से $165 मिलियन की बड़ी रकम मिली।

यदि एलोन मस्क चाहते तो इन पैसों से जीवनभर आनंद ले सकते थे लेकिन उनको कुछ अनोखा करना था। जिसके चलते मस्क ने $100 मिलियन की बड़ी रकम के साथ स्पेसx कंपनी की स्थापना की। जिसमे उनको नामुमकीन कार्यशैली के लिए लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन आज ये कम्पनी स्पेस लोंचिंग व्हीकल बनाने में कार्यरत है। और मंगल गृह पर इन्सान को पहुँचाने की कोशिश में कार्यरत है।

एलोन मस्क ने 2003 में 2 लोगों के साथ मिलकर TESLA कम्पनी की शुरुआत की जोकि अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है और 2008 के बाद से ही एलोन इस कम्पनी के CEO के तौर पर कार्यरत हैं।  

एलोन मस्क कम्पनियां | Elon musk all companies in hindi

एलोन मस्क की Spacex और Tesla कम्पनियों के अलावा अन्य कम्पनियों की बात करें तो ये सभी कम्पनियां अपने फायदे से ज्यादा मानवता के लिए काम कर रही हैं। और यह भी एक मुख्य कारण है कि एलोन मस्क को दुनियाभर में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।

SolarCity कम्पनी की बात करें तो ये कम्पनी पोल्युसन फ्री पॉवर जनरेशन पर काम कर रही है जोकि यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमरीका में सोलर पॉवर सिस्टम मुहेया करवाने वाली सबसे बड़ी कम्पनी है।  

Neuralink कम्पनी की बात करें तो ये कम्पनी ऐसे डिवाइस बनाने पर काम करती है जो विचारों पर कण्ट्रोल कर सके। जिसमे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से सेल्फ ड्राइविंग कार और अन्य चीजों पर कण्ट्रोल किया जा सके।

The Boring कम्पनी कीबात करें तो ये कम्पनी हाइपरलूप (hyperloop) फ़ास्ट अंडरग्राउंड ट्रांसपोर्ट पर काम कर रही है। जिससे कि कोई भी इन्सान एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट पर लगभग 1000 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से जा सके।

Starlink कम्पनी की बात करें तो ये कम्पनी ग्लोबली हाईस्पीड इन्टरनेट मुहेया कराने के लिए प्रथ्वी के चारों ओर 12 हजार सेटेलाइट का नेटवर्क तैयार करने पर काम कर रही है। जिससे बहुत सस्ती इन्टरनेट बिना किसी रूकावट के अच्छी स्पीड के साथ मिल सके।

OpenAI कम्पनी की बात करें तो यह एक नॉन-प्रॉफिट रिसर्च आर्गेनाईजेशन भी है। एलोन मस्क ने 2015 में इसकी शुरुआत एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस रिसर्च आर्गेनाईजेशन के तौर पर की थी जो AI पर काम कर रही है ताकि भविष्य में AI मानवजाति के लिए खतरा न बने।

तो दोस्तों आप एलोन मस्क के जीवन | Elon musk biography in hindi से अंदाजा लगा सकते हैं कि एलोन कितने प्रभावशाली और महान काम कर रहे हैं।

एलोन मस्क की शिक्षा | Elon musk education in hindi

एलोन मस्क बचपन से ही पढाई में बहुत अधिक रूचि रखते थे और हमेशा किताबों के आसपास ही नजर आते थे। एलोन कहते हैं कि मेरे जीवन में books ने बहुत इम्पैक्ट किया है। मस्क ने  अपनी शुरूआती पढाई अपने होमटाउन में रहकर प्रेटोरिया यूनिवर्सिटी (University of Pretoria) से की थी।

एलोन अफ्रीकी सरकार के अनिवार्य मिलिट्री सर्विस को ज्वाइन नहीं करना चाहते थे। इसी कारण 17 वर्ष की आयु में वह कनाडा (Canada) आये और क्वीन यूनिवर्सिटी (Queen University) में पड़ने और वहां की नागरिकता मिलने के बाद यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका की पेनसेल्वेनिया यूनिवर्सिटी (University of Pennsylvania) से 1992 में फिजिक्स और बिज़नेस में बैचलर ऑफ़ साइंस में डिग्री प्राप्त की।  

इसके बाद मस्क कैलिफ़ोर्निया की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में फिजिक्स में PhD करने गए लेकिन मस्क ने बिज़नस करने की इच्छा शक्ति के कारण अपनी PhD दो दिन में ही छोड़ दी और बिज़नस करने में वयस्त हो गए।   

इसे भी जाने: हेलन केलर जो पूरी दुनिया में सबसे बड़ी प्रेरणा हैं

एलोन मस्क की कुल सम्पति कितनी है | Elon musk net worth

एलोन मस्क की कुल सम्पति की बात करें तो फ़ोर्ब्स (according to December, 2022) के अनुसार एलोन $175.5 बिलियन की कुल सम्पति के मालिक होने के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इन्सान हैं। यह सम्पति हमेशा ऊपर-नीचे होती रहती है लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि एलोन अपनी क्रांतिकारी स्टेप्स के कारण दुनिया के सबसे अमीर इन्सान बन जायेंगे।

एलोन मस्क की दिनचर्या | Elon musk daily routine in hindi

यह बताने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है कि एलोन मस्क आज लाखों लोगों के रोल मॉडल हैं जोकि दुनिया की सबसे व्यस्त लोगों में से एक हैं क्योंकि एलोन कई सारी अमेजिंग कंपनियां (TESLA, SPACEX, OpenAI, THE BORING COMPANY, NEURALINK, SolarCity etc.) रन करते हैं।

इसी कारण एलोन मस्क बहुत अच्छे से जानते हैं कि टाइम को कैसे मैनेज करना है?

एलोन केवल 6 घंटे की नींद लेते हैं। जिसमे वह रात को 1 बजे सोते हैं और सुबह 7 बजे जाग जाते हैं। एलोन बताते हैं कि यदि वे इतनी नींद न लें तो उनकी प्रोडक्टिविटी, एफ़ीसिएन्सी दिन-भर कम होने के साथ दिमाग पूरी तरह काम नहीं करता है।

एलोन हर रोज मोर्निग सावर (morning shower) लेते हैं, जिससे वह पूरे दिन एनर्जेटिक फील करते हैं। लेकिन एलोन ज्यादातर सुबह का नास्ता नहीं करते हैं। वह कॉफ़ी के साथ अपने दिन की शुरुआत करते हैं और कभी- कभी वह कॉफ़ी के साथ ऑमलेट भी ले लेते हैं। इन्ही के साथ  एलोन अपनी कम्पनियो में फ्यूचर प्रोजेक्ट और वर्क के लिए निकल जाते हैं।

एलोन अपने कम्पनियो में हर सप्ताह लगभग 100 घंटे देते हैं।  इसके अलावा वह अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करते हैं और दिमाग और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए वह रेगुलर एक्सरसाइज भी करते हैं।

एलोन अपने वोर्किंग डेज स्पेसx और tesla कम्पनी को देते हैं मतलब वह 80% से 90% समय इन दोनों कंपनियों को देते हैं। वह बाकी का समय अन्य कम्पनियो और दूसरी चीजों में देते हैं।  

एलोन CEO और चेयरमैन होने के नाते केवल ऑर्डर्स नहीं देते हैं वल्कि वह 80% अपना टाइम टीम के साथ बिताते हैं और तो और वह ज्यादातर अपना लंच मीटिंग्स के दौरान ही कर लेते है।  

एलोन खुद को अनेर्ज़ेटिक रखने के लिए काफी ज्यादा कॉफ़ी और 7 से 8 कोक का पी लेते हैं जो कहीं न कहीं स्वस्थ के लिए हानिकारक है।

तो एलोन मस्क इतने व्यस्त होने के बाबजूद भी अपनी फॅमिली, रेगुलर वर्कआउट, बुक रीडिंग और होबीज के लिए समय निकाल लेते हैं।

एलोन मस्क के बारे में कुछ रोचक तथ्य | Elon musk facts in hindi

  • एलोन मस्क बचपन से ही एक प्रो-एक्टिव रहे हैं और हमेशा एक्शन लेने से पीछे नहीं हटते हैं।
  • एलोन मस्क साउथ अफ्रीका में पैदा हुए फिर कनाडा रहे और अंत में यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका के स्थायी नागरिक हो गये, इसी कारण मस्क के पास इन तीनों देशों की नागरिकता है।  
  • एलोन मस्क पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी रेवुल्यूसन लाने वाले असल आयरन मेन हैं।
  • एलोन मस्क का सपना है कि दुनिया की हर एक कार इलेक्ट्रिसिटी पर चले और वह हर Tesla कार के मालिक को लाइफटाइम फ्री में कार चार्ज करने देंगे; जिससे पेट्रोल डीजल की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।  
  • एलोन मस्क ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह 2030 तक इंसानों को मंगल गृह पर बसाने की तैयारी में हैं।
  • एलोन मस्क ने जब SpaceX कम्पनी की स्थापना की थी तो लोगों ने उनका बहुत मजाक उड़ाया था क्योंकि लोगों का मानना था कि बैटरी द्वारा संचालित कारें सफल हो ही नहीं सकती हैं लेकिन आज परिणाम सबके सामने हैं।  
  • एलोन मस्क बचपन से ही किताबें पढने के बहुत सौकीन रहे हैं।
  • एलोन को बचपन में कंप्यूटर गेम खेलना बहुत पसंद था।  
  • एलोन मस्क को 10 वर्ष की उम्र में ही किताबों की मदद से कोडिंग सीख और कंप्यूटर में बहुत अधिक दिलचस्पी हो गई थी और इन्होने मात्र 12 वर्ष की उम्र में खुद से कोडिंग कर BLASTAR नाम का गेम बना डाला था। जिसे उन्होंने 500$ की कीमत में PC & Office Technology को बेच दिया।
  • एलोन मस्क की कुल लम्बाई (Elon musk height) 1.8 मीटर है।  

एलोन मस्क के विचार | Elon musk quotes in hindi | Elon musk thought in hindi

“जब बहुत जरूरी हो जाता है तब आप उस काम को करते ही हो, फिर आपको पता होता है कि उसमे आपके सफल होने के बहुत काम मौके हैं फिर भी आप करते हो।”

“जीवन में कुछ भी करने का सबसे बड़ा कदम यह है कि हमें दिमागी तौर पर स्वीकार कर लेना चाहिए कि यह संभव है।”

“यदि आप जोखिम उठाओगे और कुछ साहसिक कार्य करोगे तो आपको कभी भी इसका पछतावा नहीं होगा।”

“हर वह व्यक्ति जिसने कुछ असाधारण (Extraordanary) प्राप्त किया हो तो हम उसे असाधारण (Extraordanary) व्यक्ति समझते हैं लेकिन सभी साधारण (Ordanary) ही होते हैं।”

“मैं कंपनियों को बनाने के लिए कंपनियों का निर्माण नहीं करता, लेकिन चीजों को पूरा करने के लिए निर्माण करता हूँ।”

“यदि आप सुबह उठते हैं और सोचते हैं कि भविष्य बेहतर होने वाला है, तो यह उज्ज्वल दिन है। अन्यथा, यह नहीं है।”

“दृढ़ता बहुत महत्वपूर्ण है। आपको तब तक हार नहीं माननी चाहिए, जब तक आप हार मानने के लिए मजबूर न हों।”

“अच्छे विचार हमेशा सबसे अलग होते हैं जब तक वे नहीं होते।”

“असफलता एक विकल्प है। यदि चीजें विफल नहीं हो रही हैं, तो आप कुछ नया नहीं कर रहे हैं।”

“धैर्य एक गुण है जिसे मैं अभी भी सीख रहा हूँ। यह एक कठिन सबक है।”

FAQs: बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. एलन मस्क का जन्म कब हुआ था?

Ans. एलोन मस्क का जन्म 28 जून, 1971 को हुआ था।

Q. एलन मस्क की उम्र क्या है?

Ans. एलोन मस्क वर्ष 2022 के अनुसार 51 वर्ष के है।

Q. एलन मस्क किस देश के हैं?

Ans. एलोन मस्क प्रेटोरिया (साउथ अफ्रीका) में पैदा हुए. इसके बाद शिक्षा लेने के दौरान वह कनाडा के नागरिक बने। लेकिन फ़िलहाल एलोन मस्क यूनाइटेड स्टेट्स की नागरिकता के साथ-साथ एक स्थायी अमेरिकन बिज़नसमेन हैं।

Q. एलन मस्क की कुल संपत्ति कितनी है?

Ans. एलोन मस्क की कुल संपत्ति अधिकारिक संस्था फोर्ब्स के मुताबिक दिसंबर, 2022 तक 175.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है जोकि एलोन को दुनिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति भी बनाता है।

Q. टेस्ला कंपनी क्या है?

Ans. टेस्ला कंपनी दुनिया की सबसे मशहूर इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन एवं विक्रेता कंपनी होने के साथ-साथ क्लीन एनर्जी जनरेशन प्रोडक्ट पर भी काम करती है।

Q. दुनिया का सबसे अमीर इन्सान कौन है?

Ans. दुनिया का सबसे अमीर इन्सान (दिसंबर 2022 के अनुसार) Bernard Arnault & Family है।

निष्कर्ष: The Conclusion

दोस्तों हमें पूरी उम्मीद है कि एलोन मस्क से जुडी हुई यह जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी। इस पोस्ट में इतना ही जिसमे हमने एलोन मस्क का जीवन परिचय | Elon musk biography in hindi के अलावा Elon musk net worth, Elon musk companies, Elon musk facts in hindi, Elon musk career in hindi, Elon musk daily routine in hindi, Elon musk education in hindi, Elon musk book और Elon musk quotes in hindi के बारे में भी चर्चा की है।

यदि इस लेख से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएँ। इसके अलावा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जरूर शेयर करें; जिससे कि यह अपडेटेड जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके।

Leave a Reply