ब्रूस ली का जीवन परिचय | Bruce lee biography in hindi

हैलो दोस्तों, इस पोस्ट में हम मार्शल आर्टिस्ट के जादूगर, सुपरस्टार, डायरेक्टर, कोरिओग्राफर ब्रूस ली का जीवन परिचय | Bruce lee biography in hindi के बारे में विस्तारपूर्वक एवं सटीकता से बताने जा रहे हैं; जिन्हें आज भी बहुत बड़ी प्रेरणा के रूप में देखा जाता है।

यदि दुनिया के सबसे तेज इन्सान और मार्शल आर्टिस्ट की बात करें तो आज भी ब्रूस ली (Bruce Lee) का चेहरा सबसे पहले सामने आता है जो अपनी बिजली जैसी तेज-तर्रार फुर्ती और अपनी खतरनाक तेज किक से किसी को भी धूल चटा सकने मे माहिर थे। जिन्होंने मात्र 32 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन ब्रूस ने इतनी छोटी सी उम्र में इतनी ख्याति प्राप्त की जोकि लोग जीवन-भर प्राप्त नहीं कर पाते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि एक प्रेरणा (मोटिवेशन) के रूप में आप ब्रूस ली का जीवन परिचय | Bruce lee biography in hindi के बारे में और इसके अलावा ब्रूस ली से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों (Bruce lee in hindi) के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढेंगे।

ब्रूस ली का जीवन परिचय | Bruce lee biography in hindi

पूरा नाम ब्रूस जुन फेन ली (Bruce Jun Fan Lee)
जन्म27 नवम्बर, 1940, चाइना टाउन, सेन फ्रांसिस्को, USA
पिताली होई चुएन (Lee Hoi Chuen)
माताग्रेस हो (Grace Ho)
पत्नीलिंडा एमरी (Linda Emery)
बच्चेब्रेंडन ली (Brandon Lee), शनन ली (Shannon Lee)
म्रत्यु20 जुलाई, 1973, कोवलून टोंग, होंग कोंग
पेशामार्शल आर्ट विशेषयज्ञ, अभिनेता

मार्शल आर्ट के बादशाह ब्रूस ली का जन्म 27 नवम्बर, 1940 को सेन फ्रांसिस्को, यूनाइटेड स्टेट के चाइना टाउन (China town) जैक्सन स्ट्रीट हॉस्पिटल (jackson street hospital) में हुआ था। ब्रूस ली का शुरूआती नाम जुन फेन ली था। ब्रूस (Bruce) नाम उन्हें हॉस्पिटल की नर्स ने दिया था, जहाँ वे पैदा हुए थे। उनके पिता का नाम ली होई चुएन था जोकि एक चाइनीज ओपेरा (Opera) आर्टिस्ट थे। उनकी माँ का नाम ग्रेस हो था। इसके अलावा उनके 4 भाई-बहन भी थे। ब्रूस ली जब तीन महीने के थे तभी इनका परिवार अमेरिका से बैंक कोक वापिस आ गया था। यहाँ रहते ब्रूस ली ने मार्सल आर्ट और डांस की ट्रेनिंग बहुत ही छोटी उम्र से शुरू कर दी थी।

जहाँ ब्रूस और उनका परिवार रहता था, वहां लोकल गुंडों का बहुत अधिक प्रकोप था। और यह भी एक कारण रहा था कि ब्रूस ली ने बहुत छोटी सी उम्र से मार्शल आर्ट सीखना शुरू कर दिया था। इन्होंने मार्शल आर्ट सीखने के बाद लोकल गुंडों को बहुत अधिक मारते और उनसे हमेशा झगड़ते थे। ब्रूस ली के यहाँ बहुत अधिक झगडे भड़ गये और बहुत से लोगों से उनकी दुश्मनी भी हो गई। इसी कारण उनके पिता ने उन्हें वापिस चाइना टाउन, अमेरिका भेज दिया था।

ब्रूस ली के पिता जोकि एक ओपेरा स्टार और फ़िल्मी दुनिया से जुड़े हुए थे। इसीलिए उनके बहुत अधिक सम्पर्क थे। इन्ही कारणों से ब्रूस ली ने छोटी सी उम्र से चाइल्ड एक्टर के तौर पर फिल्मों में एक्टिंग करने लग गए थे। ब्रूस ली 18 वर्ष की उम्र तक लगभग 20 फिल्मों ने साइड करेक्टर रोल कर चुके थे।

ब्रूस ली पढाई में बहुत अच्छे नहीं थे लेकिन वे मार्शल आर्ट में बहुत ही अच्छे थे। इन्होने अपनी तेज-तर्रार फुर्ती से बहुत सारी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेते हुए सभी को जीता। इसके अलावा ब्रूस डांस में भी शुरू से ही बहुत अच्छे थे और इन्होने सन 1958 में होंग कोंग चा चा चैंपियनशिप भी जीती थी। इन्ही दिनों ये लोगों के बीच काफी मशहूर होने लगे थे।

ब्रूस ली जोकि 18 वर्ष की आयु में अप्रैल 1959 को सीएटल, वाशिंगटन, यूनाइटेड स्टेट आये। जहाँ वह अपनी बहन एगनस ली (Agnes lee) के साथ रहने लगे। ब्रूस ने शुरूआती दिनों में अपने पारिवारिक रेस्टोरेंट में काम किया। उससे इन्होने अपनी पढाई जारी रखी। जिसमे इन्होने 1961 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाशिंगटन में फिलोसोफी (Philosophy) विभाग में एडमिशन लिया और इन्होने वहां भी स्टूडेंट्स को मार्शल आर्ट्स सिखाना शुरू कर दिया। ये जहाँ भी जाते वहां मार्शल आर्ट सिखाना शुरू कर दिया करते थे। इनके मार्शल आर्ट प्रेम के कारण 1964 आते-आते इन्होने कॉलेज भी बीच में ही छोड़ दिया।

इसी दौरान ब्रूस ली ने सीएटल (Seattle) में अपने पहले स्कूल (The Jun Fan Gung Fu Institute) में गुन फु (Gung Fu) सिखाना शुरू कर दिया। कुछ ही समय मे ली ने ओकलैंड (Oakland) और लोस एन्जलस (Los Angeles) में दो और स्कूल खोले दिए। इसी दौरान ब्रूस ली ने 24 वर्ष की आयु में लिंडा एमरी से शादी कर ली, जिनसे उन्हें दो बच्चे हुए। जिनका नाम ब्रेंडन ली और शनन ली था।

इसे भी जाने: युवाल नोह हरारी जिन्हें दुनिया के सबसे अक्लमंद जीवित व्यक्ति माना जाता है।

ब्रूस ली फ़िल्मी कैरियर: Bruce lee movies in hindi

ब्रूस ली ने मार्शल आर्ट में बहुत सारी प्रितियोगितायें जीतीं थीं और काफी पोपुलर थे। इसी को देखते हुए इन्हें टीवी सीरीज में काम करने का मौका मिला। क्योंकि ब्रूस ली को एक्टिंग का पहले से ही अनुभव था। इसी कारण इन्होने 1966 से अपनी टीवी करियर की शुरुआत कर दी। जिसमे इन्होने ग्रीन होर्नेट (Green Hornet) नामक सीरीज में काम किया जो बहुत अधिक न चल सकी। इसके बाद इन्होने 1969 से हॉलीवुड में फिल्मी केरियर शुरू किया। और इन्होने कई सुपरहिट फिल्मे भी दी। क्योंकि इनका देहांत 1973 में ही हो गया था। इसी कारण इनका ऑफिसियली 4 साल का ही हॉलीवुड में करिअर रहा था।

ब्रूस ली को हॉलीवुड में The big boss मूवी से 1971 मे अपना पहला ब्रेक मिला जोकि कमाल की मूवी थी। ये मूवी सफल रही थी, जिसके चलते इन्हें अगला सुपर स्टार समझा जाने लगा। इन्होने दूसरी मूवी 1972 में Fist of Fury की जो सफल रही थी।

इसके बाद ब्रूस ली ने अपनी खुद की कम्पनी ही बना ली। जिसका नाम कोनकोर्ड प्रोडक्शन (Concord Production) था। इससे इन्हें बहुत फायदा हुआ मतलब यह खुद ही एक्शन को कोरिओग्राफ कर सकते थे। खुद डायरेक्ट कर सकते थे। मतलब यह यहीं से कोरिओग्राफर और डायरेक्टर बने थे।

ब्रूस ली की 1972 में तीसरी मूवी आई। जिसका नाम Way of the dragon था। यह मूवी पूरी तरह से इनके हिसाब से बनी। लेकिन ब्रूस ली को आज पूरी दुनिया उनकी Enter the Dragon मूवी के कारण जानती है। जो बहुत अधिक सफल और काफी कमाई करने वाली मूवी रही थी। दुर्भाग्य से इस मूवी के रिलीज के 6 दिन पहले ही ब्रूस ली की म्रत्यु हो गई थी। इनके देहांत होने जाने का भी एक कारण था कि ये मूवी बहुत अधिक सफल रही थी। इस मूवी के अंत में ब्रूस ली के अंतिम संस्कार के रियल ताबूत के सीन भी दिखाए गए थे।

ब्रूस ली का गुरु कौन था: Master of bruce lee hindi

जैसा ब्रूस ली में गजब का टैलेंट था, वह सभी से परे था क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक प्रैक्टिस के दम पर अपने मार्शल आर्ट को काफी प्रभावशाली बना लिया था। लेकिन फिर भी गुरु के बिना कोई भी इस दुनिया में पूरा नहीं है। ब्रूस ली ने अपने मार्शल आर्ट का शुरूआती विंग चुन गुंग फु (Wing Chun gung fu) ज्ञानमास्टर यिप मेन (Yip Man)से लिया जोकि इनके गुरु थे। ब्रूस ली अपने कई इंटरव्यू में बार-बार कहा है कि मुझे मेरे मार्शल आर्ट के लिए मेरे पिता ने बहुत अधिक प्रोत्साहित किया है, तो कहीं न कहीं मेरे पिता भी मेरे गुरु हैं।

ब्रूस ली की क्या उम्र रही थी: Bruce lee age

जैसे कि आप जानते ही हैं कि ब्रूस ली ने अपने छोटे से जीवन में बहुत अधिक ख्याति हासिल की। जिनका जन्म 27 नवम्बर, 1940 को हुआ और 20 जुलाई, 1973 को निधन हो गया। इस प्रकार वो इस दुनिया में महज 32 वर्ष, 7 महीने और 23 दिन ही जीवित रहे।  

ब्रूस ली की मौत कैसे हुई थी: Bruce lee death in hindi

ब्रूस ली की मौत को लेकर लोगों के अलग-अलग मत हैं। इनकी मौत के लिए बहुत सारे कारण दिए जाते हैं। एक कारण यह भी है कि ब्रूस हासीस नामक पदार्थ का बहुत समय से इस्तेमाल करते थे। जो नेपाल में उगता था और लीगल था। और इसका ये बहुत अधिक सेवन करते थे। लेकिन सबसे अधिक लोगों का यह मत है कि ब्रूस ली को बगल से बहुत अधिक पसीना आता था। इसी कारण उन्होंने एक सर्जेरी करायी, जिससे कि उन्हें बगल में पसीना ना आये। बता दे कि हमारे शरीर को पसीना आना बहुत ही जरूरी है और इस सर्जरी के बाद वह बहुत दवाई भी खाते थे।

ब्रूस ली जब Enter the drigon मूवी के कुछ आखिरी सीन कर रहे थे, तो अचानक से बेहोश हो गए। जब इनको हॉस्पिटल लाया गया तो पता चल कि इनके दिमाग में सूजन आ गई है। घर आने के पश्चात, उन्होंने सोने से पहले अपनी वाइफ से पैन किलर ली और खा कर सो गए। उसके बाद ब्रूस कभी नहीं उठे और इनका निधन हो गया। इनकी मौत के बाद काफी कांस्पीरेसी हुई। लेकिन इनकी मौत का असल कारण यही रहा था।

बता दे ब्रूस ली के बेटे ब्रैंडन ली की मौत भी 1992 में अचानक से हुई जोकि एक मूवी की शूटिंग कर रहे थे। उनकी मौत गोली लगने के कारण हुई। उन्हें एक बन्दूक चलाने का सीन करना था और किसी ने गलती से उस बन्दूक में गोली डाल दी। जिससे ब्रूस ली के बेटे की महज 28 वर्ष की आयु में मौत हो गई।

ब्रूस ली के बारे में रोचक तथ्य: Interesting facts of Bruce lee in hindi

नीचे हम ब्रूस ली के बारे में कुछ ऐसी बातें जानने वाले हैं। जिनसे ये पता लगता है कि ब्रूस ली कितने महान थे? जो वह कर सकते थे जैसा आज तक कोई पैदा नहीं हुआ है।

  • कहा जाता है की ब्रूस ली की किक की गति बहुत तेज होने के कारण उन पर फिल्माए गए फाइटिंग सीन को धीमे करना पड़ता था ताकि यह न लगे की ब्रूस ली नकली एक्टिंग कर रहे हैं।
  • ब्रूस ली म्रत्यु के इतने वर्षों बाद भी आज तक उनके जैसा कोई मार्शल आर्ट नहीं बन पाया है।
  • ब्रूस ली ने जितनी भी फाइट लड़ीं उनमे वह कभी नहीं हारे थे।
  • ब्रूस ली खुद से तीन फीट दूर खड़े व्यक्ति को आधा सेकंड किक मारके नीचे गिरा सकते थे।
  • ब्रूस ली मार्शल आर्टिस्ट के अलावा हॉलीवुड के एक प्रशिद्ध अभिनेता रहे; जिन्होंने अपने छोटे से जीवन में की सुपर-हिट फिल्मे दी थीं।
  • ब्रूस एक हाथ की दो उंगलियो और एक पैर के अंगूठे से पुश-अप कर सकते थे।
  • ब्रूस ली भारतीय गामा पहलवान के बहुत बड़े प्रशंसक थे।
  • ब्रूस ली के मरणोपरांत टाइम मैगज़ीन द्वारा 20वीं सदी के 100 सबसे अधिक प्रभावशाली व्यक्तिओं की सूची में किया था।
  • ब्रूस ली का शुरुआत से सपना था की दुनिया में मौजूद हर व्यक्ति को मार्शलआर्ट आना चाहिए।

FAQs –

Q. ब्रूस ली का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

Ans. ब्रूस ली का जन्म 27 नवम्बर, 1940 को चाइना टाउन, सेन फ़्रांसिस्को, यूनाइटेड स्टेट्स में हुआ था।

Q. ब्रूस ली के गुरु का क्या नाम था?

Ans. ब्रूस ली ने अपनी मार्शल आर्ट की शिक्षा यिप मेन (Yip Man) से ली थी।

ब्रूस ली के विचार | Bruce lee quotes in hindi

ब्रूस ली के कुछ ऐसे प्रेरणा दायक अनमोल विचार जो कहीं न कहीं हर व्यक्ति के जीवन में बहुत अधिक वैल्यू जोड़ते हैं –

“यदि आप किसी चीज के बारे में सोचने में बहुत अधिक समय लगाते हैं, तो आप उसे कभी कर नहीं पाओगे।”

“ज्ञान आपको शक्ति प्रदान करेगा, लेकिन चरित्र सम्मान।”

“मुझे उस व्यक्ति से डर नहीं है, जिसने 10,000 बार अलग-अलग किक का अभ्यास किया है। मुझे तो उस व्यक्ति से डर है, जिसने 10,000 बार लगातार एक ही किक का अभ्यास किया है।”

“आसान जीवन के लिए कभी प्रार्थना मत कीजिए, जीवन आसान नहीं है। यदि प्रार्थना करनी ही है तो अपनी मजबूती के लिए करिए, जिससे जीवन को आसान बनाया जा सके।”

“यदि आप जीवन में सच में कुछ करना चाहते हो, तो आपको पानी की तरह सर्व-आकार बनना पड़ेगा। क्योंकि पानी अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी आकार में ढल जाता है।”

“दिखावा करना मूर्खता का विचार है।”

“एक अच्छा शिक्षक अपने स्वयं के प्रभाव से अपने सभी विधार्थिओं की रक्षा करता है।”

“एक बुद्धिमान व्यक्ति मूर्खतापूर्ण प्रश्न से बहुत अधिक सीख सकता है बजाय मुर्ख व्यक्ति के जो केवल बुद्धिमत्ता उत्तर से ही सीखता है।”

“मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए इस दुनिया में नहीं हूँ, और आप इस दुनिया में मेरे लिए जीने के लिए तो बिलकुल भी नहीं हैं।”

“यदि आप कल खुलकर जीना चाहते हैं,  तो आज सच बोलें दें।”

आज आपने क्या सीखा?

तो बस इस लेख में इतना ही जिसमे हमने ब्रूस ली का जीवन परिचय | Bruce lee biography in hindi के अलावा Bruce lee movies in hindi, Interesting facts of Bruce lee in hindi और Bruce lee quotes in hindi को भी आसान भाषा में समझाया है।

यदि आपका इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाब हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं इसके अलावा इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Reply