100 जीवन बदल देने वाले अनमोल विचार | Hindi Quotes 2022

नमस्कार दोस्तों, वैसे तो प्रथ्वी पर मौजूद प्रत्येक व्यक्ति जानता है कि मानव-जीवन सीमित समय के लिए ही है लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग अपना पूरा जीवन व्यर्थ ही ख़तम कर देते हैं। यदि जीवन में थोडा सा भी संतुलन और स्पष्टता ला दिया जाये तो प्रत्येक व्यक्ति का जीवन सुखद-सम्रद्धि भरा गुजर सकता है। मतलब जीवन में लक्ष्य के प्रति कठिन मेहनत तो करनी चाहिए लेकिन समय-समय पर आनंद भी करना चाहिए लेकिन केवल आनंद ही करना बहुत बुरा है।  

बता दें कि हिन्दीलीफ़.कॉम वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य एजुकेशनल जानकारी, ज्ञान-पूर्ण रोचक तथ्य और हिंदी बायोग्राफीज आदि हिंदी कंटेंट प्रदान करने के साथ-साथ आपको अपडेट करना है। लेकिन इस लेख में कुछ अलग और अंत तक आप ऐसे 100 जीवन बदल देने वाले अनमोल विचार – Hindi Quotes 2022 के बारे में पढने वाले हैं जो प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में जरूर जानने चाहिए।  

100 जीवन बदल देने वाले अनमोल विचार – Hindi Quotes

1 – दुनिया में सबसे बुरा क्या है? – पछतावा करना।

2 – यदि आप जीवन को एक सही दिशा देना चाहते हो तो व्यर्थ में समय बर्बाद करना अभी बंद कर दो।

3 – समय का प्रबंधन करने से पहले ख़ुद का प्रबंधन करना सीख लो।

4 – जो दिल से कोशिश करते हैं, उन्हें एक दिन सफ़लता जरूर मिलती है।

5 – यदि आप कोशिश करोगे तो शायद असफल हो जाओ, यदि आप कोशिश ही नहीं करोगे तो निश्चित ही असफ़ल हो जाओगे।

6 – “यदि आप अपने जीवन में जरा सी भी स्पष्टता और संतुलन लाना चाहते हो तो अभी से समय-प्रबंधन करना शुरू कर दो।

7 – “यदि आपने अपनी आदतें बदल ली तो आपका जीवन ख़ुद व ख़ुद ही बदल जाएगा।”

8 – “सच है की मृत व्यक्ति कभी वापिस लौटकर नहीं आता है, ठीक इसी प्रकार बीता हुआ समय भी कभी वापिस नहीं आता है।”

9 – “इन्सान जीवन भर ज्यादा पैसे कमाने के संघर्षों में लगा रहता है लेकिन एक दिन उसे सब कुछ त्यागना पड़ता हैं; यहाँ तक कि उसे अपना शरीर भी त्यागना पड़ता है।”

10 – किसी से बिलकुल भी विनम्र होने की इच्छा न रखें, यदि आप ख़ुद किसी से साथ विनम्र नहीं होते है।  

11 – “जीवन एक बार मिलता है, इसे फालतू की क्रियाओं में व्यर्थ मत कर दो।”

12 – “समय पर महारथ हासिल किये बिना कोई भी इन्सान अपने जीवन में अपने भाग्य की प्रकृति को तय नहीं कर सकता है।”

13 – “इन्सान सबसे अच्छा दोस्त, अपना खुद का होता है।”

14 – “दुनिया में सबसे अनमोल क्या है? – समय।”

15 – यदि लड़ना ही है तो खुद से लड़ो। 

16 – “यदि आप अपनी जरा सी भी चिंता कम करना चाहते हो, तो अभी से सच बोलना शुरू कर दो।”

17 – “जैसा हम सोचते हैं, हमारा शरीर भी उसी तरह काम करना शुरू कर देता है; मतलब जैसा हम सोचते हैं वैसे हम बन जाते हैं।”

18 – “सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग।”

19 – “असफ़लता की सराहना केवल मिलने वाले करते हैं वल्कि सफलता की सराहना पूरी दुनिया करती है।”

20 – अपना जीवन केवल इस उद्देश्य लिए तो बिलकुल भी मत जीयो कि मुझे किसी से आगे निकलना है।

21 – “शिक्षा उद्देश्य देती है तो संगत – शौख।”

22 – “यदि आपके जीवन में कोई उद्देश्य (लक्ष्य और सपने) नहीं है तो जीवन गुजारना एक मात्र क्रिया है।”  

23 – “यदि जीवन में कुछ बड़ा करना है तो आज ही बजह ढूँढ लो।”

24 – “आप किसी की तरह तो बन सकते हैं लेकिन कुछ ऐसा करो की कि लोग तुम्हारे जैसा बनना चाहें।”

25 – यदि आप सच में पढते हो तो किताबें भी आपसे बातें करती हैं।

26 – “यदि आपके जीवन में बहुत अधिक दुःख या सुख हैं तो यकीन मानो यह दोनों हमेशा नहीं रहेंगे।”

27 – “गुस्सा करने से पहले केवल 2 सेकंड्स रूककर यह सोचो कि गुस्सा करने से चीजें क्या पहली जैसी हो जायेंगी?”

28 – “इसी पल रुक-कर ख़ुद से पूछो कि मैंने अब तक क्या हाशिल किया है? और भविष्य में क्या हाशिल करने जा रहा हूँ।”

29 – “कुछ भी काम करने में जरा सा भी डर लगता है तो यह सोचकर करो कि इस काम को करने से सबसे ज्यादा बुरा क्या हो सकता है?”  

30 – यदि आप अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पा रहे हो तो खुद को आराम देना अभी बंद कर दो।

31 – “दुनिया में हर किसी के पास अपनी अलग ही काबिलियत होती है! आपकी काबिलियत क्या है?”

32 – “आपको कुछ बड़ा करने से रोकने वाला सबसे बड़ा दुश्मन आपका चल रहा सुखद जीवन होता है।”

33 – “आपके द्वारा की गई गलती पूरी दुनिया से छिप सकती है बजाय आपके खुद के।

34 – “नजर का इलाज संभव है लेकिन नजरिये का बहुत मुश्किल है।”

35 – यदि आप किसी एक का भी जीवन सवार देते हो तो आपने खुद के जीवन का मूल्य कई गुना बढा लिया।

36 – “आप वह सब कुछ कर सकते हो, बसर्तें दुनिया में मौजूद एक भी जीवित व्यक्ति वह काम कर रहा है।”

37 – “क्या आप सच में प्रथ्वी पर मौजूद सभी लोगों के जैसा जीवन-व्यतीत करना चाहते हो या?

38 – “संसार में सबसे व्यस्त किया है? – ‘समय’ क्योंकि इसके पास पल भर रुकने का समय नहीं है।”

39 – “यदि आप किसी से भी अपनी तुलना करते हो, तो सही यह है कि आज ही अपना विचार बदल दो।”

40 – संघर्षों के बिना मिले सुख को आप कभी समझ ही नहीं सकते हो।

41 – “मतलब के लिए मित्रता करना बहुत बुरा है।”  

42 – “जीवन में कुछ नया करने की सोच रहे हो तो अभी से करने की शुरुआत कर दो।”

43 – “जीवन में कुछ भी समान या एक सा नहीं रहता है! उदहारण आपकी उम्र है।”

44 – “आपके लिए दूसरों को हराना सिर्फ इसलिए अच्छा है क्योंकि आप दूसरों को एक विजेता के तौर पर दिखाना चाहते हो।”  

45 – दुनिया में हर पल नया होता है तो यह तो बिलकुल भी मत सोचो की अब जीवन-जीने में आनंद नहीं रहा है।

46 – “भाग्य भी उसी का साथ देता है; जिसके अन्दर लड़ने का जज्बा होता है।”

47 – “क्या आपके पास इतनी भी क्षमता नहीं है कि आप खुद को दिए हुए लक्ष्यों को पूरा कर सको?”

48 – “हार मानो नहीं तो कोशिश बेकार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।”

49 – “मित्रता को आप किस आधार पर आंकते हो? – आपने कभी सोचा है।”

50 – असफ़लतायें जीवन के बहुत अधिक महत्वपूर्ण हिस्से होते हैं।  

इस लेख में आप जीवन के प्रति प्रेरणादायक 100 जीवन बदल देने वाले अनमोल विचार – Hindi Quotes 2022 पढ रहे हैं ज़ोकी हर व्यक्ति को अपने जीवन में ज़रूर ग्रहण करने चाहिए।

51 – “यदि आप दुनिया को बदलने निकले हो, फिर समझ लो कि पहले आपको खुद बदलना होगा।”

52 – “त्याग केवल वही करता जो खुद को सफलता की ओर देखता है।”

53 – “किसी की भी सफ़लता को देख बिलकुल भी दुखी महसूस मत करो वल्कि उसकी सराहना करते हुए कहो कि मैं भी अपने जीवन में सफ़ल हो सकता हूँ।”

54 – “यह सच है कि इन्सान सुख में सब संघर्ष भूल जाता है – चाहे वह खुद के हों या फिर किसी अन्य के संघर्ष हों।”   

55 – आप प्रेरणा (मोटिवेशन) के लिए कुछ न तो देखो, न सुनो – केवल खुद से बोलो कि यदि अभी मैंने 1 मिनट भी व्यर्थ कर दिया तो मेरे जीवन में यह 1 मिनट फिर कभी वापिस नहीं आएगा।

56 – “जरा सा देख कर आप किसी की काबिलियत का अंदाजा तो बिलकुल भी नहीं लगा सकते हो। क्या पता वह किसी चीज में इतना निपुण हो कि वह चीज आप सोच ही न सकते हों।”  

57 – “किसी का भी मजाक बनाने से पहले यह जरूर सोचना चाहिए कि समय में बहुत अधिक ताक़त होती है।”

58 – “आपको मालूम है कि बिना लोगों को साथ लिए, इस दुनिया में आज तक कोई भी अमीर नहीं बना है।”

59 – “अपने पल-भर के लाभ के लिए किसी हो हानि पहुंचा देना बहुत बुरा है।”

60 – दुनिया में मौजूद सभी सफ़ल लोगों के पास भी केवल 1 दिन में 24 घंटे ही होते हैं, तो आप क्यों नहीं सफ़ल हो सकते हो?

61 – “खाना और नींद केवल प्राकृतिक क्रियाएँ हैं न कि इच्छाएँ।”

62 – “आप सभी को अपने जीवन को लेकर बहुत अधिक खुश होना चाहिए क्योंकि ‘विकलांग-जन’ के पास आपकी तरह सुन्दर और पूर्ण शरीर तक नहीं होता है।”

63 – “जीवन में अधिकतर लोग सिर्फ़ इसलिए किसी काम को करते हैं क्योंकि उसी काम को करके कोई व्यक्ति अपने जीवन में बहुत अधिक सफ़ल है।”

64 – “आप अपने जीवन को बदलने के लिए किस चीज का इंतजार कर रहे हो?”

65 – सच है कि कुछ बड़ा करने के लिए इन्सान को खुद ही शुरुआत करनी पड़ती है।

66 – “सोचो कि पिछले 30 वर्षों में दुनिया इतनी आधुनिक हो सकती है तो अगले 30 वर्षों में यह दुनिया कितनी अधिक आधुनिक बन सकती है।”

67 – “आपके पास रहने के लिए घर, कपडा और खाना है लेकिन दुनिया में मौजूद करोड़ों लोगों के पास यह सभी नहीं है, तो उन लोगों का क्या?”

68 – “यह भी सच है कि टिक-टिक करके समय नहीं गुजर रहा है वल्कि हमारा जीवन गुजर रहा है।”

69 – “जो महनत करते हैं और लगातार कठिन महनत करते हैं, वह सभी एक दिन ज़रूर सफ़ल होते हैं।”  

70 – मानव-सभ्यता का यह वह समय है, जिसमे मानव के पास आज तक की सबसे सफ़ल पीड़ी बनने का हुनर है।

71 – “यदि आप युवा हैं तो यह पहला और आखिरी मौका है; जिसमे आपके पास कुछ भी हाशिल करने की सबसे अधिक शारीरिक क्षमता है।”

72 – “दुनिया में ज्यादातर लोग केवल दिखावा करने के लिए कहीं न कहीं अपना खुद का बहुत बड़ा नुकसान कर रहे होते हैं।”

73 – “जीवन में कुछ भी किया हुआ बेकार नहीं होता क्योंकि वह बैकारी भी हमें आगे के जीवन के लिए कई सीख दे जाती है।”

74 – “यदि बात ही करनी है तो दर्पण के सामने खड़े होकर खुद से करो क्योंकि आपको खुद से ज्यादा पूरी दुनिया में कोई भी नहीं जान सकता है।”

75 – संघर्षो का नाम ही जीवन है। 

76 – “यदि बनना ही है तो एक साफ़ नीयत रखने वाले इंसान बनो।”

77 – “कैसा करना है? यह महत्व नहीं रखता है! लेकिन क्यों करना है? यह बहुत महत्व रखता है।”

78 – “संघर्षों के बिना मिली सफ़लता का क्या ही मजा है।”

79 – “कोई भी इन्सान किसी दूसरे इंसान की फीलिंग्स कभी भी नहीं समझ सकता है।”

80 – हम इस दुनिया में हर किसी को ख़ुश नहीं रख सकते हैं।

81 – “जल्द ही हार मान लेना! यह एक विकल्प नहीं होना चाहिए।”

82 – “किसी भी व्यक्ति की सफ़लता उसी व्यक्ति पर निर्भर करती है।”

83 – “दुनिया में ज्यादातर लोग अपनी असफ़लता को बहाने बनाकर जोड़ते है।”

84 – “महनत तो सभी करते हैं लेकिन जो व्यक्ति महनत को ही प्राथमिकता देता है वह जरूर सफल होता है।”

85 – इन्सान गुस्सा केवल ख़ुद से कमजोर व्यक्ति पर ही करता है।

86 – “जीवन को सवरने के लिए समय दो क्योंकि नतीजे आने में भी समय लगता है।”

87 – “जरूरत इंसान से कुछ भी करवाने की क्षमता रखती है।”

88 – “यदि आप लगातार 1000 बार असफ़ल होते हो तो यकीन मानो कि अगली बार आप सफल होने जा रहे हो।”

89 – जब तक आप पूछते नहीं हो तब तक आप उत्तर मिलने की कामना कैसे कर सकते हो?

90 – हर परिस्थिति में खुश रहना सीख ही लो क्योंकि दुखी होने का तो कोई मतलब ही नहीं है।

91 – “क्यों न एक दफ़ा उम्र को पीछे छोड़ ज़िन्दगी जी ली जाए।”

92 – “जिस भी चीज से आप डरते हो तो उस डर को हर रोज तब तक महसूस करो, जब तक की आप उस डर से ऊब न जाओ।”

93 – “यदि आप सच में सोच लेते हो कि मैं उस काम को कर सकता हूँ तो यकीन मानो आपने वह काम आधा तो कर ही डाला।”

94 – इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हो? वल्कि इससे फ़र्क पड़ता है कि आप क्या करते हो?  

95 – पूरी दुनिया में सबसे शक्तिशाली और मजबूत चीज विचारों की श्रंखला है।

96 – “आप किसी का इन्तजार नहीं कर सकते हो क्योंकि आपको खुद ही अपना जीवन सवारना है।”

97 – “यदि आप शुरुआत धीमी करते हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन आप ख़तम कैसे करते हो? इससे बहुत फर्क पड़ता है।”

98 – “आप भी भविष्यवाणी कर सकते हो, बसर्ते आप उस भविष्यवाणी में पूरी दुनिया की सबसे बड़ी ताक़त लगा दें।”

99 – जो अँधेरी रातों से सालों साल लड़ता आया है, यकीन मानों एक दिन सूरज की रोशनी की चमक उस व्यक्ति के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा चमक होगी।

100 – मोटिवेशन से कुछ नहीं होता क्योंकि जिस दिन किसी भी लक्ष्य के प्रति आपकी अंतरात्मा जाग गई तो आपको अपने लक्ष्य को पाने से पूरी दुनिया में कोई भी नहीं रोक सकता है।

इस लेख में इतना ही जिसमे हमने 100 जीवन बदल देने वाले अनमोल विचार – Hindi Quotes 2022 को व्यक्त किया है। हम आशा करते हैं कि इन विचारों को पढकर के बाद आपने अपने अन्दर सकारात्मक ऊर्जा जरूर महसूस की होगी। इस लेख को समाप्त करने से पहले जान लें कि “अभ्यास की निरंतरता ही सफलता की कुंजी है! (Continuity of practice is the secret of success.)” मतलब आप किसी भी काम करें तो उसका बार-बार अभ्यास करें; जिससे सफलता जरूर मिलती है।

यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो या आपके पास अपना खुद का कोई सकारात्मक विचार हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएँ।   

यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो या आपके पास अपना खुद का कोई सकारात्मक विचार हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएँ।   

Leave a Reply